Wednesday, November 28, 2012

लोग कहते हैं कि कुत्ता कुत्ते का माँस नहीं खाता

पता नहीं यह सच है या नहीं मगर कम से कम आदमी की नस्ल में ऐसा नहीं होता. खास कर नेता और पत्रकार बिरादरी में. इन बिरादरीओं में बस मौका मिलना चाहिए और फिर एक दूसरे का माँस नोचने में इन्हें कोई दिक्कत नहीं होती.

आजकल पत्रकार बिरादरी बहुत उत्साह में है. उसे अपनी बिरादरी की दो लाशे मिल गई हैं और वे जम कर उसका भोज खाने में लग गए हैं. भूल गए हैं कि अगर मीडीया का समूह बना रहा तो सरकार को बहुत दिक्कत होती है उससे निबटने में. कोई ना कोई कहीं ना कहीं नेशनल हेराल्ड जैसे मुद्दों को छाप ही देता है दिखा ही देता है. सो अगर इनसे एक एक कर निबटा जाए तो सरकार एक दिन पूरी मीडिया को अपना दास बना ही लेगी. पुराने लोगों को याद होगा कि किस तरह आपातकाल के दौरान जिनको झुकने के लिए कहा गया था वे रेंगने लगे थे. और मीडिया कि तोड़ने के लिए सबसे आसान तरीका है एक को दूसरे से लड़ा देना.

आज वही हो रहा है. अपनी सिद्धान्तप्रियता जताने के लिए लोग एक से बढ़ कर एक तरीके से उन दोनो पत्रकारों को दोषी ठहराने में लगे हुए हैं. इस बीच किसी को याद नहीं कि इस पूरे प्रकरण में एक पक्ष और है. उसी पक्ष का घोटाला दिखाने या न दिखाने के लिए यह सारा प्रकरण बना. मगर लगभग पूरी की पूरी पत्रकार बिरादरी भिड़ गई है सिर्फ और सिर्फ एक पक्ष को दोषी दिखलाने में. क्या इससे यह नहीं लगता कि चाटुकारों की पूरी फौज बन गई है मीडिया में. जो राबर्ट और राहुल सोनिया पर लगे आरोपों की एकाध झलक दिखा कर लीपापोती कर लेते हैं मगर गडकरी के खिलाफ रोजाना माहौल बनाए रखते हैं.

पत्रकार अपने भीतर जितनी नंगई पाले हुए हो मगर अपनी बकतूतो में वो उसे बाहर नहीं आने देता या नहीं चाहता. यह काम उसके विरोधियों पर रह जाता है. आजु पूरी कोशिश हो रही है कि इस मसले को मीडिया बनाम सरकार का न बनने दिया जाए और इसे दो तथाकथित ब्लैकमेलर पत्रकारों का सीमित मसला बना कर रख दिया जाय.

दुर्भाग्य से यह कोशिश सफल भी होती दिख रही है.

Tuesday, November 27, 2012

सत्ता सुख के लिए कुछ भी करेगें

FDI के मुद्दे पर अलग अलग पार्टियों ने जो रूख दिखलाया है वह यही बताता है कि ये पार्टियाँ अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी कर सकती है. और अपनी हर बात को सही दिखलाने के लिए उनके पास हमेशा भाजपा का बहाना मौजूद रहता है.उनका मानना है कि देश जाए चूल्हे भाँड़ में, पर भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे.

इधर भाजपा को देख के लगता है कि उसे दुश्मनों की जरूरत ही नहीं है. अपना सत्यानाश करने के लिए बह खुद काफी है. हाल फिलहाल गडकरी ने जो नुकसान भाजपा का कराया है उसकी भरपाई शायद ही हो पाए. चाल चरित्र चेहरा का दावा करने वाली पार्टी ने गडकरी के मामले में शुतुर्मुर्गी नजरिया अपना लिया है. शायद यह संघ के स्वाभिमान को बचाने के नाम पर हो रहा है. गलती हर किसी से हो सकती है. अगर गडकरी को भाजपा अध्यक्ष बनाते वक्त कुछ जानकारिया जगजाहिर नहीं थी तो जगजाहिर होने के बाद अपना फैसला बदल लेना बुद्धिमानी की बात होती. मगर जानते हुए भी कि गलत हो गया है उस फैसले से चिपके रहना सही नहीं.

ऐसा भी नहीं है कि राम जेठमलानी जो कर रहे है वो सही है, या यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की बाते जायज हैं. कुछ बाते पार्टी फोरम के भीतर ही होनी चाहिए अगर आपका मकसद पार्टी कि होने वाले नुकसान से बचाना है. मगर यहाँ तो लगता है कि पार्टी के हर फैसले को, नेतृत्व को अपने निजी पूर्वग्रहों के चलते गरियाते रहने की आदत बना ली गई है. पता नहीं किस सोच ने जेठमलानी या शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोगों को भाजपा में शामिल कराया.

सपा और बसपा अपनी अपनी मजबूरियों के चलते यूपीए के साथ चिपकी हुई हैं. बसपा को एससी एसटी के लिए प्रोन्नतियों में आरक्षण बहाल कराना जरूरी लगता है तो सपा को इसका विरोध करना. बावजूद इसके दोनों यूपीए के साथ हैं और अपनी अपनी बात मनवाने के लिए वे किसी भी हद तक जाने का दावा भी कर रहीं हैं. यहाँ भी देशहित की चिन्ता नहीं अपने राजनीतिक हितों की चिन्ता अधिक है.

तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी का आचरण तो और गजब का है. कब क्या फैसला कर लेगीं कोई नहीं जानता. चूंकि भाजपा और लेफ्ट ने उनके अविश्वास प्रस्ताव का साथ नहीं दिया सो वे इन पार्टियों के मत विभाजन कराने की माँग का समर्थन नहीं करेगीं.

हालात ऐसे बन गये हैं कि को बड़ छोट कहत अपराधू! ऐसे में आम जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वो पार्टियों से उपर उठें और हर जगह उम्मीदवार को प्राथमिकता दें.